वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा भाजपा का लोकसभा इलेक्शन को लेकर प्रचार कैंपेन का शेड्यूल रिलीज किया गया है.. इस शेड्यूल के तहत अलगे 5 दिनों तक 12 रैलियां आयोजित की जाएंगी.. इन रैलियों को मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की जोड़ी संबोधित करेगी.. रैलियों का उद्देश्य प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों जीत बरकरार रखकर पार्टी के ‘मिशन 2024’ को हासिल करना है.. भाजपा ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली आयोजित करने का फैसला किया है, अब तक सूबे में ऐसी 40 रैलियां पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं.. पार्टी ने अभी 2 मई तक की रैलियों का कार्यक्रम जारी किया है और दोनों नेता हर दिन दो से तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.. भाजपा के नेताओं का कहना है कि पार्टी ने इन रैलियों को जल्द से जल्द आयोजित करने का लक्ष्य रखा है, क्योंकि इसके बाद केंद्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टार प्रचारक के रूप में राज्य का दौरा करेंगे.. सूबे में कल चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार नोटिफिकेशन जारी होगा, इसके बाद 1 मई से नॉमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी, छह मई तक भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशी अपना नॉमिशेन दाखिल करेंगे..
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पार्टी के हर विधानसभा में होने वाली विजय संकल्प रैलियों में नहीं दिखाई दे रहे हैं.. इन रैलियों को सिर्फ सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ही संबोधित कर रहे हैं.. हालांकि अनिल विज यह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह अंबाला विधानसभा कैंट से बाहर प्रचार नहीं करेंगे.. सबसे अहम बात यह भी है कि नायब सैनी के कैबिनेट और राज्य मंत्री भी इन रैलियों में नहीं दिख रहे हैं.. इसको लेकर विपक्ष के नेता खासकर हरियाणा कांग्रेस इसे भाजपा की गुटबाजी बता चुकी है.. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तूल भी दिया जा रहा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT