वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की तलाश में जुट गई है। 10 अक्टूबर को सोनीपत में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में बरोदा प्रत्याशी को लेकर मंथन होगा। बैठक के बाद भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर काम किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस में 25 नेताओं ने दावेदारी जताई है। प्रत्याशी के नाम पर फैसला अलाकमान करेगा।भाजपा हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, रतनलाल कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, संजय भाटिया व संदीप जोशी तथा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।शुरूआत में यह भी मंथन हुआ था कि किसी जाट को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए, लेकिन अब भाजपा गैर-जाट कार्ड खेलने की दिशा में बढ़ती दिख रही है।
वहीं, कांग्रेस में भी अभी प्रत्याशी फाइनल नहीं हुआ है। कांग्रेस में उपचुनाव के लिए अभी तक 25 नेताओं ने दावेदारी ठोकी है। आज आवेदन का अंतिम दिन था। आवेदन नई दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निवास पर जमा किए गए। स्वर्गीय विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जितेंद्र हुड्डा ने टिकट के लिए दावा ठोका हुआ है। वह अपनी धर्मपत्नी के लिए भी टिकट का विकल्प लेकर चल रहे हैं। ऐसे में उनकी पत्नी ने भी कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है। हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल इन आवेदनों पर सभी से बातचीत करेंगे। उसके बाद पैनल बनाकर कांग्रेस आलाकमान को भेजा जाएगा। टिकट का पैमाना जिताऊ उम्मीदवार होगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT