वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):-डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को बड़ी राहत मिली है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पैरोल रद करने वाली याचिका को वापस ले लिया है. एसजीपीसी की याचिका पर HC की ओर से आपत्ति पर लगाई थी, जिसके बाद यह याचिका वापस ली गई है। हालांकि एसजीपीसी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही याचिका में कमियों को दूर कर नई पिटीशन दायर की जाएगी।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल मिली थी। अभी डेरा प्रमुख उत्तर प्रदेश के बागपत में बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रह रहा है। उसे तीन महीने पहले भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी। राम रहीम को पैरोल मिलने के बाद से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) विरोध कर रही है। SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आरोप लगाया कि राम रहीम पैरोल पर बाहर आकर सिखों की आस्था को भड़का रहा है।
इसके साथ उन्होंने कहा था कि राम रहीम को एक साल में 4 बार पैरोल दी गई। दूसरी ओर बंदी सिख अगर एक बार पैरोल लेने के बाद दूसरी बार पैरोल के लिए एप्लिकेशन दाखिल कर दें तो उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया जाता है कि वे छुट्टी काट चुके हैं। इसके अलावा बंदी सिखों को खतरा बताकर उनकी पैरोल से जुड़ी एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है।
TEAM VOICE OF PANIPAT