26.9 C
Panipat
September 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बड़ी राहत! आधार कार्ड को फ्री में करने की लास्ट डेट बढ़ाई , चेक करें नई डेडलाइन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आधार कार्ड एक जरुरी डॉक्यूमेंट है.. सरकारी या फिर गैर-सरकारी कामों में आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है… ऐसे में जरुरी है कि आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही हो.. इस वजह से आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी यानी UIDAI ने फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा दी थी.. UIDAI  ने इसके लिए 14 सितंबर 2024 तय कि थी.. अब इस तारीख को आगें बढ़ा दी गई है.. आधार यूजर्स अब 14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट करवा सकते है.. फ्री अपडेट केवल Online ही किया जा सकता है.. इसका मतलब है कि ऑफलाइन अपडेट के लिए अपडेशन फीस देनी होगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट कर सकते हैं..

*Online कैसे Update करें आधार कार्ड*

  • सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा..
  • अब आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करें.. लॉग-इन करने के लिए आपको मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा..
  • इसके बाद ‘आधार अपडेट’के ऑप्शन में जाकर अपना प्रोफाइल चेक करें..
  • अब आपको जिस डिटेल्स को अपडेट करना है उसे सेलेक्ट करें..
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में ‘I verify that the above details are correct’ के चेकबॉक्स पर टिक करना है..
  • अब आधार अपडेट से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट करे..

*आधार अपडेट करने पर कितना देना होगा चार्ज*

14 दिसंबर के बाद से ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर भी चार्ज का भुगतान करना होगा.. हालांकि, ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए अपडेशन फीस देनी होगी.. UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड में पर अपडेट के लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है… आधार यूजर्स ऑनलाइन एड्रस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ और नाम आदि अपडेट करवा सकते हैं.. बायोमैट्रिक और फोटो अपडेट केवल ऑफलाइन ही अपडेट होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पीके अग्रवाल बने हरियाणा के नए डीजीपी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

अब 40 भाषाओं में कर सकते है Google BOARD पर बात

Voice of Panipat

दिल्ली से इन जिलों में जाना होगा आसान, बनाया जा रहा है नया हाईवे

Voice of Panipat