December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

दिल्ली से आई बड़ी खबर, पानीपत से कश्मीरी गेट बस अड्डे के लिए बसें शुरू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा रोडवेज बस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है…अब फिर से पंजाब, हरियाणा की रोडवेज बसों की सेवा दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्‌डा तक शुरू हो गई हैं…कश्मीरी गेट बस अड्डा आम लोगों के लिए आज से खुलने जा रहा है….बीते दिनों भारी बारिश और जलजमाव के कारण यहां आवाजाही बंद कर दी गई थी… लेकिन अब धीरे-धीरे रास्ते खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही रोडवेज बसों की भी आवाजाही को हरी झंडी दे दी गई है… वहीं मौसम विभाग ने आज से फिर दिल्ली में 7 दिन की बारिश का अनुमान जताया है…लेकिन बारिश से जलभराव जैसी स्थिति पैदा होने की उम्मीद कम है… दिल्ली में बाढ़ से हालात खराब हुए थे। जोकि अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं…

इन राज्यों के लिए बस सेवा हुई बहाल दिल्ली से फिलहाल हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बस सेवा बहाल की गई हैं… ​​दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर सब-स्टेशन से सप्लाई में देरी हुई, तो अतिरिक्त जनरेटर मंगाकर बस अड्डे का परिचालन शुरू किया जाएगा…

पानी और कीचड़ बस अड्डे में जगह-जगह भर गया है…इससे कचरा भी जमा हो गया है, जिसे डिस्पोज करने का काम बुधवार तक चला… लोगों को बसें शुरू होने पर दिक्कत न हो इसके लिए आने-जाने के रास्ते को भी क्लियर कर दिया गया है…OR

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरदोई का लाल विनम्र सिंह कर रहा कमाल, बन गए हैं युवाओं के आदर्श

Voice of Panipat

जेल सुधारों में हरियाणा की अनूठी पहल, कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप

Voice of Panipat

26 जनवरी को लेकर पानीपत पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Voice of Panipat