30.4 C
Panipat
October 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA :- CM नायब सिंह सैनी का बडा ऐलान, मकान बनाने के लिए देंगे 1 लाख रुपए

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी सोनीपत पहुंचे.. यहां उन्होंने सोनीपत के 1794 कराल के 108, रोहत के 766 और पानीपत के 22 बीपीएल के लाभार्थियों को प्लाटों की रजिस्ट्रियां दी.. इस मौके पर सीएम ने कहा कि मैं अपने परिवार के लोगों के पास आया हूं.. प्लाटों पर कब्जा ने मिलने से लंबे समय ले हरियाणा के गरीब लोग जूझ रहे है.. उन्होंने कहा की BJP सरकार ने उनको दिक्कत को समझा.. सीएम ने बताया कि पूरे हरियाणा में ऐसे 10 जगह कार्यक्रम हुए..

सीएम ने कहा कि 12 मार्च को जिम्मेदारी मिली थी.. योजना बनी हुई थी। 4 तारीख तक पहले कमियों को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारी को निर्देश दिए थे.. अधिकारियों ने मेहनत की है, 7 हजार 755 लोगों को उनके प्लाट के कागज दे दिए गए हैं। हैप्पी योजना के माध्यम से 84 लाख लोगों को 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा करने का पास जारी किया है.. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण पूरा हो पाया.. हरियाणा की भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है..

*मकान बनाने के लिए 1 लाख देगी सरकार*

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम सैनी ने कहा कि ये लोग, जनता को गुमराह करते है.. वोट लेकर शोषण को काम करते है.. कांग्रेस का मकसद अगर वास्तव में गरीब के जीवन में परिवर्तन लाना था, तो इस वक्त प्लाट के साथ-साथ रजिस्ट्री दे देनी थी.. हरियाणा सरकार ने विधानसभा के अंदर भी पास किया है, जहां जमीन नहीं है, उनके खातों में प्लाट खरीदने के लिए एक-एक लाख रुपया भी देंगे.. सरकार ने इसकी प्लानिंग कर ली है.. लाभार्थी जहां भी जमीन खरीदेगा, वहीं मकान बनाने के लिए सीधे उसके खाते में पैसा डालेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मानव-अर्चना इस तरह दिखे एक-दूसरे में खोए, आप भी देखिए तस्वीरें.

Voice of Panipat

HARYANA:- HighCourt ने मांगा जवाब, बिना बीमा वाहन चलाने वालों पर अब होगी सख्ती

Voice of Panipat

शादी समारोह में गया था परिवार, घर पर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, वजह का नहीं हुआ खुलासा

Voice of Panipat