33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeIndia CrimesIndia News

Facebook पर लड़की बन की दोस्ती, युवक से ठगे लाखों रुपये, फिरे ऐसे पकड़े गए

वायस ऑफ पानीपत(  कुलवन्त सिंह  ) :-    फेसबुक पर लड़की बन युवक से दोस्ती कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार  किया है. आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के राजपूत धर्मशाला मोहल्ला शेखपुरा निवासी पुनीत अग्रवाल और राजेश कुमार के तौर पर हुई. दोनों आरोपियों ने गुरुग्राम के युवक से फेसबुक  पर लड़की बन दोस्ती की. फिर उसे कनाडा बुलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठगे थे|

पुलिस ने दोनों से ठगी के दो लाख 72 हजार रुपये, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस दो दिन के रिमांड में पूछताछ कर रही है. पुलिस  को दी शिकायत में गुरुग्राम के रहने वाले गगन बहादुर ने बताया कि उसकी रानी केसी नाम की एक युवती से एफबी पर दोस्ती हुई थी. बाद में उसने कनाडा बुलाने का झांसा देकर वीजा के लिए एक एजेंट का नंबर भी दिया. आरोपियों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस स्टैंड बुलाकर तीन लाख रुपये भी ले लिए|

कुछ दिन बाद आरोपी ने वीजा नहीं देने की बात बोल भाग निकले, जिसके बाद एसएसपी को शिकायत दी. जांच में सामने आया कि आरोपित पुनीत अग्रवाल वाइस चेजर एप के जरिए लड़की की आवाज में लोगों से बातचीत कर उन्हें अपने झांसे में फंसाता था. जबकि, राजेश जाली दस्तावेजों पर सिम कार्ड लेता था. गगन बहादुर का फंसाने के बाद 10 फरवरी को राजेश अपने बहनोई के साथ कार से चंडीगढ़ आया था|आरोपित ने गगन से रानी केसी की तरफ से बताए नाम विजय का आधार कार्ड दिखाकर उससे पैसे ले लिए. शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-17 थाना प्रभारी ओमप्रकाश के सुपरविजन में सेक्टर-22 चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सहित टीम आरोपियों को दबोचने में लग गई. 14 फरवरी को लोकेशन ट्रेस होने पर टीम हरिद्वार पहुंची और वहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत :- स्क्रैप से भरा कैंटर लूट मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन में, डिवीजन के 4 कर्मचारियों को भेजा नोटिस, पढ़िए पूरी वजह

Voice of Panipat

WhatsApp ने भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया

Voice of Panipat