वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कोरोना का कहर से अब आईपीएल भी नहीं बच पाया…आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण होने की खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है…
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी कि आईपीएल-2021 यानि इसके 14वें सीजन को कोरोना के चलते रोका जा रहा है…बतादें कि, आईपीएल में खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना हो गया है…आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी साझा की है…बता दें कि केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं…
हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है… इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे…वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे…ऐसे में बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है…
TEAM VOICE OF PANIPAT