20.3 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा, इस जगह बनेगी बेसमेंट पार्किंग व इंडोर स्टेडियम

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- अब खिलाडियों को मिलेंगी सुविधाएं। हरियाणा के पानीपत में सनौली रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी की जगह बेसमेंट पार्किंग और इंडोर स्टेडियम में बनाया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं, प्रोजेक्ट विधायक प्रमोद विज ने अर्बन लोकल बाडी के मुख्यालय को प्रपोजल बनाकर भेज दिया है। इसमें मुख्यालय अब हरी झंडी का इंतजार है। इसके बाद तुरंत टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इंडोर खेल स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं मिलेगी।

बता दें कि इसमें विधायक प्रमोद विज और वार्ड 10 पार्षद रवींद्र भाटिया ने जगह का मुआयना कर एस्टीमेट तैयार किया है। पुरानी सब्जी मंडी में जिस जगह शेड लगे हुए हैं। वह करीब सवा दो एकड़ जगह है। इसी में बेसमेंट पार्किंग के ऊपर ही इंडोर स्टेडियम बनेगा। इसके साथ ही स्टेडियम में आने वाले लोग वाहनों को बेसमेंट खड़ा कर स्टेडियम में खेल अभ्यास कर सकते है। बेसमेंट पार्किंग मे 400 करीब वाहन खड़े करने की क्षमता होगी। साथ ही स्टेडियम के बाहर कैंटीन व सैर करने की सुविधा होगी। इस स्टेडियम में मुख्य रूप से बैडमिटन, टेबल टेनिस, बिलियर्डस, जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिग, कुश्ती, बाक्सिग, बास्केट बाल, बालीवाल, जूडो व एथलेटिक्स से जुड़ी प्रतियोगिताएं कराने के लिए बनाया जाएगा।

इसके साथ इसका निर्माण खिलाड़ियों को जिले में बेहतर प्रैक्टिस करने के लिए मौका देने के तहत किया जा रहा है। ताकि खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए दूर न जाना पड़े। वार्ड-10 के पार्षद रवींद्र भाटिया ने जागरण से बातचीत में बताया कि बेसमेंट पार्किंग व इंडोर खेल स्टेडियम के लिए सर्वे किया चुका है। जैसे ही प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलती है तो इसकी ड्रांइग तैयार की जाएगी। इसकी प्रोसेस शुरू कर दी गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पढ़ाई न करने पर मां ने डांटा बेटी को, आहत होकर बेटी ने छोड़ा घर

Voice of Panipat

मानसिक तनाव के चलते पिता ने 10 साल के बेटे को मारी गोली, और फिर खुद की आत्महत्या, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

गंदे पानी में फिसलने से महिला हुई घायल, रोहतक किया रेफर..

Voice of Panipat