19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

पानीपत पुलिस को मिली कामयाबी, अश्लील वीडियो बनाकर पैसे एठने वाले गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सोशल मिडिया पर लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बना फ्रेड रिक्वेस्ट भेज पहले दोस्ती करते, फिर अश्लील विडियों बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐठते थे, गिरोह के दो सदस्यों को किया काबू।

सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया सीआईए-वन पुलिस की टीम ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए सोशल मिडिया पर लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बना फ्रेड रिक्वेस्ट भेज अश्रलील विडियों बनाकर शोशल मिडिया पर अपलोड करने की धमकी दे पैसे ऐठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपितों की पहचान रिजवान पुत्र सरफुद्दीन निवासी ओलन्दा व मोहम्मद वकील पुत्र बंसी निवासी कैथवाडा भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। आरोपित फ्राड सिम कार्ड का प्रयोग कर लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना अज्ञात नंबरो पर फ्रेड रिक्वेस्ट भेजते थे। बाद में फ्रेड बनाकर भरोसे में लेकर मैसेंजर पर विडियों काल पर चेटिंग कर न्यूड विडियों बना लेते थे। बाद मे सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी दे दबाव बनाकर पैसे ऐठने की वारदात को अंजाम देते थे।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया आरोपितों ने दिसम्बर में थाना किला क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ इस प्रकार से वारदात को अंजाम देकर 10 हजार रूपये ऐठने की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने थाना किला पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसके पास 5 दिसम्बर को फेसबुक पर एक लड़की के नाम से फ्रेड रिक्वेस्ट आई उसने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। दोस्त बनाकर भरोसे में लेकर मैसेंजर पर विडियों कॉल की। बाद में आरोपित ने विडियों कॉल के दौरान चैटिंग कर उसकी न्यूड विडियों बनाकर उसके पास भेजी और सोशल मिडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हुए गूलल पे नंबर भेजकर 50हजार रूपये उसमे डालने का दबाव बनाकर 10 हजार रूपये उक्त नंबर में डलवा लिये। पीड़ित की शिकायत पर थाना किला में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने आरोपितों को पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए-वन पुलिस टीम को सौपी थी। सीआईए-वन पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर सघंन अनुसंधान करते हुए पुनहाना जुरहाड़ा मोड से 8 दिसम्बर को आरोपित रिजवान पुत्र सरफुद्दीन निवासी ओलन्दा भरतपुर राजस्थान को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त वारदात साथी मोहम्मद वकील पूत्र बंसी निवासी कैथवाडा भरतपुर राजस्थान के साथ मिलकर अंजाम देने बारे स्वीकारा। 5दिन की पुलिस रिमांड अवधी के दोरान आरोपित रिजवान की निशानदेही पर आरोपित मोहम्मद वकील को सोमवार साय काबू किया। आरोपित रिजवान के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया मोबाइल फोन बरामद कर दोनो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय में पेश कर गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित मोहम्मद वकिल को 7दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वही आरोपित रिजवान को रिमांड अवधी पूरी होने पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत में युवक की ह*त्या करने मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

वजन कम करना है, तो डाइट में शामिल करें ये 4 तरह के आटे

Voice of Panipat