वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, सीआईए वन टीम ने अवैध असला सप्लाई करने वाले आरोपी संजीव उर्फ पपन निवासी खरोटा शामली यूपी को सेक्टर-18 में पार्क के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर एक अवैध देसी पिस्तोल व एक हजार रूपए की नकदी आरोपी के खेत में बने कोठड़े से बरामद की।
सीआईए वन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 15 अप्रैल को सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास से आरोपी आकाश पुत्र कृष्ण निवासी हिरनवाडा शामली यूपी को एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बौर सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल सुनील निवासी ककरखेड़ा मेरठ से 30 हजार रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। थाना सेक्टर 13/17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी आकाश को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद बीती 7 मई को आरोपी सुनील को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी सुनील ने उक्त देसी पिस्तौल संजीव उर्फ पपन निवासी खरोटा शामली यूपी से 25 हजार रूपए में खरीदकर आरोपी आकाश को 30 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा था। आरोपी सुनील को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी संजीव उर्फ पपन की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन की टीम आरोपी संजीव उर्फ पपन की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजीव उर्फ पपन को सेक्टर-18 में पार्क के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी संजीव उर्फ पपन ने आरोपी सुनील को अवैध देसी पिस्तौल बेचने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ महिने पहले दिल्ली से विनोद नाम के एक युवक से 18 हजार रूपए प्रति पिस्तौस के हिसाब में पांच अवैध देसी पिस्तौल खरीकर लाया था। गहनता से पूछताछ करने व असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी आकाश उर्फ पपन को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT