वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बैंक अकाउंट (Bank account) को लेकर हर किसी के मन में सवाल आता है.. कि कितने बैंक अकाउंट (Bank account) रखने चाहिए.. क्या एक बैंक अकाउंट (Bank account) रखना फायदा है या फिर एक से ज्यादा अकाउंट रखने में फायदा है.. एक बैंक अकाउंट रखने के नुकसान है या फायदे चलिए आपको बताते है..
फायदा:- अगर एक फायदे की बात करें तो एक बैंक अकाउंट (Bank account) रखने के काफी सारे लाभ हैं.. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका लेनदेन एक ही जगह पर रहता है और किसी भी लेनदेन को देखने को लिए इधर-उधर जाना नहीं पड़ता है..साथ आपको अपना पासवर्ड आदि याद रखना काफी आसान होता है.. इसके अलावा एक फायदा यह भी है कि एक अकाउंट रखने से आपका मेंटेनेंस का खर्च कम हो जाता है..
नुकसान:- एक अकाउंट रखने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि कोई फ्रॉड आदि होने पर पूरी राशि गवां सकते हैं.. इसके अलावा बैंक का सर्वर आदि डाउन होने पर आपका पूरा काम प्रभावित हो सकता है.. इसके अलावा डेबिट कार्ड आदि खोने पर आपको एटीएम से कैश निकालने के लिए नए कार्ड का इंतजार करना पड़ता है..
*कितने बैंक खाते रखने चाहिए*
जानकार भी मानते हैं कि एक व्यक्ति को कम से कम दो बैंक खाते रखने चाहिए.. इससे वह अपने खर्च और बचत को अच्छे से मैनेज कर सकता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT