15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

Bank Account के साथ कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, ऐसे करें अपने खर्च और बचत को मैनेज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बैंक अकाउंट (Bank account) को लेकर हर किसी के मन में सवाल आता है.. कि कितने बैंक अकाउंट (Bank account) रखने चाहिए.. क्या एक बैंक अकाउंट (Bank account) रखना फायदा है या फिर एक से ज्यादा अकाउंट रखने में फायदा है.. एक बैंक अकाउंट रखने के नुकसान है या फायदे चलिए आपको बताते है..

फायदा:- अगर एक फायदे की बात करें तो एक बैंक अकाउंट (Bank account) रखने के काफी सारे लाभ हैं.. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका लेनदेन एक ही जगह पर रहता है और किसी भी लेनदेन को देखने को लिए इधर-उधर जाना नहीं पड़ता है..साथ आपको अपना पासवर्ड आदि याद रखना काफी आसान होता है.. इसके अलावा एक फायदा यह भी है कि एक अकाउंट रखने से आपका मेंटेनेंस का खर्च कम हो जाता है..

नुकसान:- एक अकाउंट रखने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि कोई फ्रॉड आदि होने पर पूरी राशि गवां सकते हैं.. इसके अलावा बैंक का सर्वर आदि डाउन होने पर आपका पूरा काम प्रभावित हो सकता है.. इसके अलावा डेबिट कार्ड आदि खोने पर आपको एटीएम से कैश निकालने के लिए नए कार्ड का इंतजार करना पड़ता है..

*कितने बैंक खाते रखने चाहिए*

जानकार भी मानते हैं कि एक व्यक्ति को कम से कम दो बैंक खाते रखने चाहिए.. इससे वह अपने खर्च और बचत को अच्छे से मैनेज कर सकता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा पुलिस का यूनिफॉर्म शेड्यूल जारी, 15 नवंबर तक सिर्फ रात में पहन सकेंगे विंटर ड्रेस

Voice of Panipat

हरियाणा में पढऩे वाले अफगानी छात्रों की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

Voice of Panipat

शाइनी और सुन्दर बाल पाना चाहते हैं, तो बस शैम्पू करने से पहले करें ये काम

Voice of Panipat