August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

ओल्ड इंस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड तक आरोबी व गोहाना रोड पुल चौड़ा करने पर मिली मंजूरी, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया हाली झील के नजदीक से जीटी रोड तक पानीपत-जींद और पानीपत-अम्बाला रेलवे लाइन के ऊपर रेलवे ब्रिज बनाने की सरकार ने मंजूरी दे दी है। गोहाना रोड आरओबी को डबल करने और असंध रोड पुलिस चौकी के पास फ्लाईओवर बनाने की प्लानिंग को भी सरकार ने स्वीकार कर लिया है। विधायक प्रमोद विज तीनों प्रोजेक्ट लेकर गुरुवार को चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले। डिप्टी सीएम ने तीनों फाइलों को स्वीकार कर सीएम के कार्यालय में भेज दिया। विधायक ने कहा कि अब सीएम से मंजूरी के बाद कंप्लीट डीपीआर और डिजाइन बनाए जाएंगे। इसके बाद सरकार से बजट जारी होगा।

आपको बता दें सेक्टर-11 मोड़ के निकट यू-टर्न पर काम जारी

आरओबी:- पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बगल से ड्रेन-1 के ऊपर से आरओबी होते हुए सैनी कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में उतरेगा। यह पुल हाली झील के पास उतरेगा।

डबल आरओबी:- गोहाना रोड को नहर से लेकर जीटी रोड तक फोर लेन किया जा रहा है, लेकिन आरओबी दो लेन ही है। इसको भी डबल करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।

नया पुल:- असंध रोड को भी फोरलेन किया जा रहा है। रिफाइनरी की ओर जाने वाले हैवी वाहनों की संख्या ज्यादा रहती है। अब रिफाइनरी रोड की ओर ही पुल बनेगा। ताकि रिफाइनरी की ओर आने-जाने वाले पुल से ही जाएं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप दिल्ली जा रहे है, तो पढ़िए ये जरुरी खबर, वरना होगी दिक्कत

Voice of Panipat

हरियाणा CMO में फिर हो सकते है बड़े बदलाव, तैयार हो रही New List

Voice of Panipat

पानीपत में फिर से गिरफ्तार हुआ अवैध पिस्तौल रखने वाला

Voice of Panipat