April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

थर्मल की राखी पाइप लाइन से लोहे पाइप चोरी करने के मामले में एक और आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गत सोमवार को सीआईए-वन पुलिस की टीम ने थर्मल की राखी पाईप लाइन से लोहे की पाइप चौरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य वाजिद पुत्र जरारा निवासी बरलगढी, साजिद पुत्र जाकर, अयुब पुत्र हसनदीन निवासी बलहेडा करनाल व धर्मपाल पुत्र सोरण निवासी गढ़ी सिकंदरपुर पानीपत को सुताना मोड़ से काबू कर आरोपितों की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग गैस कटर, गैस सिलेंडर व 2 लाख रूपये की नगदी बरामद की गई थी। आरोपित गैस कटर की सहायता से पिछले काफी समय से पाइप को छोटे-छोटे हिस्सों में काट चोरी कर कबाड़ी को बेच रहे थे। आरोपितों ने कुछ पैसों को खाने-पीने मे खर्च कर दिया।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया मंगलवार को आरोपित साजिद, अयुब व धर्मपाल को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपित वाजिद को 4दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित वाजिद ने बताया की वह चोरीशुदा पाइप को साथी रिंकू पुत्र धर्मा निवासी फरीदपुर घरोंडा करनाल की पिकअप गाड़ी में डाल लेकर जाते थे। पुलिस टीम ने रिंकू के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपित रिंकू को शुक्रवार साय सौदापुर अड्डे के पास से काबू किया। गहनता से पुछताछ करने व वारदात में प्रयोग की पिकअप गाड़ी बरामद करने के लिए आरोपित रिंकू को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वही आरापित वाजिद को रिमांड अवधी पूरी होने पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

पाइप लाइन चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में पानीपत थर्मल में तैनात एसडीओ ऋषि कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। एसडीओ ऋषि कुमार ने थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत में बताया था की थर्मल की राखी झील में यूनिट 7व 8 की लोहे की पाइप लाइन बिछी हुई है। कई सालो से बंद होने के कारण वहा पर कोई कर्मचारी आता जाता नही। इस लाइन को दूसरी जगह प्रयोग करना था इसलिए 28 नवम्बर को निरीक्षण किया गया तो लाइन से 1500मीटर लोहे की पाइप का टुकड़ा नही मिला जिसकी करीब 14 लाख रूपये कीमत है। अज्ञात व्यक्ति लाइन से लोहे की 1500मीटर पाइप चोरी करके ले गए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत की बेरहम पुलिस,कार चालक को पीटते हुए वीडियो वायरल

Voice of Panipat

कहीं आपका गैस सिलेंडर तो नही हो गया है एक्सपायर, तो ऐसे जाने एक्सपायरी डेट

Voice of Panipat

ताऊ देवी लाल पार्क मे हुई चौकीदार की ह*त्या का पर्दाफाश, 4 युवको ने की थी ह*त्या

Voice of Panipat