34.1 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

वीरता पुरस्कार का एलान,जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा मेडल

वायस ऑफ पानीपत :-गणतंत्र दिवस के खास मौके पर हर साल वीरता पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस बार भी ऐलान कर दिया गया है. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान किए. वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक घोषित किए गए.

वीरता के लिए पुलिस पदक (नक्सल विरोधी अभियान)

  1. श्री अशोक कुमार, एसी (जीडी), 40वीं बटालियन
  2. श्री सुरेश लाल, निरीक्षक (जीडी), 40वीं बटालियन
  3. श्री नीला सिंह, सब इंस्पेक्टर/जीडी (अब इंस्पेक्टर) 40वीं बटालियन

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

  1. श्री रमाकांत शर्मा, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
  2. श्री अजय पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
  3. श्री गिरीश चंद्र उपाध्याय, उप महानिरीक्षक (जीडी)

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

  1. श्री अनवर इलाही, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
  2. श्री दीपक संदूजा, डीआईजी (इंजीनियरिंग)
  3. श्री नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
  4. श्री देवेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
  5. श्री विक्रम सिंह चम्बियाल, सूबेदार मेजर
  6. श्री करतार सिंह, इंस्पेक्टर (टेली.)
  7. श्री विजय कुमार, निरीक्षक (जीडी)
  8. श्री रिनचेन दोर्जे, निरीक्षक (जीडी)
  9. श्री बबलू नाथ, सब इंस्पेक्टर (जीडी)
  10. श्री राजबीर सिंह, एएसआई (जीडी)
  11. श्री मोती राम, हेड कांस्टेबल (दर्जी)
  12. श्री नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी)

राष्ट्रपति का वीरता मेडल (PMG) कुल 189 पुलिसकर्मियों को प्रदान किए गए. इनमें सबसे ज्यादा मेडल 114 जम्मू कश्मीर पुलिस को मिले. इसके अलावा सीआरपीएफ को 20, छत्तीसगढ़ पुलिस को 10, ओडिसा पुलिस को 9, महाराष्ट्र पुलिस को 8, आईटीबीपी को 3, एसएसबी को 3, दिल्ली पुलिस को 3, बीएसएफ को 2 और यूपी को 1 मेडल मिला. यूपी में ये मेडल एडीजी प्रशांत कुमार को मिला है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अप्रैल में इतने दिन नहीं खुलेंगे BANK, फटाफट निपटा ले BANK से जुड़े सारे काम

Voice of Panipat

एटीएम बूथ से बैटरी चोरी करने वाले 3 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर आई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

26 जनवरी को हुई हिंसा पर पुलिस का एक्शन, दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम घोषित

Voice of Panipat