28.7 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana News

गुरुग्राम बिल्डिंग हादसे के पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान,जानिए कितना मिलेगा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- साइबर सिटी गुरुग्राम में गिरी तीन मंजिला इमारत में दबे लोगों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायल शख्स को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

बता दें कि गुरुग्राम के खवासपुर गांव में रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसके बाद इमारत में दबे लोगों को रेस्क्यू करने का ये ऑपरेशन तकरीबन 21 घंटे के बाद खत्म हुआ। एनडीआरएफ एसडीआरएफ समेत तमाम टीमों ने तकरीबन 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे 4 लोगों को रेस्क्यू किया। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर श्रीनिवास की मानें तो जिन चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमें से तीन की मौत हो चुकी थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सरकार ने जारी किए आदेश, Group-D कर्मचारियों की होगी जॉइनिंग

Voice of Panipat

राम मंदिर में लगा सोने का दरवाजा, सामने आई पहली तस्वीर

Voice of Panipat

IPL में आज पहला मैच, यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट

Voice of Panipat