वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- 26 नवंबर को राज्य की आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स जिलों में डीसी कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगी। यदि सरकार ने मांगों का समाधान नहीं किया तो 8 दिसंबर से तालाबंद हड़ताल शुरू की जाएगी। यह फैसला तीन यूनियनों की संयुक्त बैठक में लिया गया। अध्यक्षता छोटा गहलावत ने की। वहीं मुख्य प्रस्ताव शकुंतला ने रखा।
बैठक में पुष्पा दलाल, मंजू, कृष्णा जांगड़ा समेत कई अन्य ने सुझाव रखे। बैठक में तीनों यूनियनों के नेतृत्व में सर्वसम्मति से संयुक्त आंदोलन चलाने का फैसला किया। तीनों संगठनों के राज्य के मुख्य पदाधिकारियों को लेकर संयुक्त तालमेल कमेटी का गठन किया। इसके दिशा निर्देशन में आंदोलन चलेगा। तालमेल कमेटी के नेता शकुंतला, छोटा गहलावत, पुष्पा दलाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने वर्कर्स व हेल्पर्स बारे 2018 में जो घोषणाएं की थी, तीन साल के बाद भी उन्हें लागू नहीं किया। 22 नवंबर को आंदोलन का नोटिस राज्य की तालमेल कमेटी की ओर से विभाग निदेशक को भेजा जाएगा। 26 नवंबर को सभी वर्कर्स व हेल्पर्स अपने जिले में डीसी कार्यालयों पर प्रदर्शन कर विभागीय मंत्री को मांग पत्र देंगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT