21.9 C
Panipat
October 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

WHATS APP पर लाने वाला है धमाकेदार फीचर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- दुनिया भर में टॉप मैसेजिंग ऐप में गिने जाने वाले WhatsApp के भारत में लाखों यूजर्स है.. जो अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल करते हैं.. कंपनी भी अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर इसे अपडेट करती रहती है या नए फीचर्स को लाती रहती है.. हाल ही में WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन 23.25.10.72 को जारी किया है, जिसके साथ यूजर्स को एक नई सुविधा भी मिली है.. इसकी मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान भी ऑडियो और वीडियो शेयर कर सकेंगे.. आइये इसके बारे में जानते हैं..

  • WhatsApp अपडेट्स की जानकारी देने वाली साइट WABetaInfo ने बताया कि यह सुविधा स्क्रीन-शेयरिंग फीचर के एक्टिव होने पर वीडियो कॉल के दौरान आपके लिए उपलब्ध होगी..
  • सीधी भाषा में कहे तो इसे स्क्रीन-शेयरिंग फीचर का एक्सपेंडेड फीचर माना जा सकता है.. बता दें कि वॉट्सऐप का स्क्रीन-शेयरिंग फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान वीडियो कटेंट को दूसरों के साथ साझा करने देता है..
  • मगर नए अपडेट के साथ अब आप ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं जिसे मीटिंग में मौजूद सभी प्रतिभागी सुन सकते हैं..
  • इस फीचर को iOS के लेटेस्ट बीटा वर्जन के साथ पेश किया गया है, जिसे कुछ चुनिंदा टेस्टफ्लाइट यूजर्स ही उपयोग कर सकते हैं..
  • उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी पेश करेगी..

*कैसे काम करता है नया फीचर*

  • वीडियो कॉल शुरू होने के बाद यह सुविधा ऑडियो कॉल पर काम नहीं करती है, आपको वीडियो कॉल के में अपनी स्क्रीन अन्य प्रतिभागियों के शेयर करना होगी कर होगी..
  • इसके बाद, आप बस वो एक वीडियो फ़ाइल चला दें, जिसे आप साझा करना चाहते..
  • इसके बाद वॉट्सऐप ऑडियो के साथ स्क्रीन कंटेटं को ट्रांसफर कर देगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ग्रामीणों की हो गई बल्ले-बल्ले, पानी के बिल होंगे माफ

Voice of Panipat

CAA हिंसा पीड़ितों से नहीं मिल पाए राहुल-प्रियंका, पुलिस ने मेरठ बॉर्डर से ही वापस लौटाया

Voice of Panipat

विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत अन्य पर केस दर्ज

Voice of Panipat