20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

अमित शाह चुनेगें Haryana का CM, BJP ने 2 ऑब्जर्वर किए तय

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है.. लगातार तीसरी बार सत्ता में आई बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को हरियाणा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.. BJP ने हरियाणा विधानसभा की 90 में से 40 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है.. हालांकि नायब सिंह सैनी का ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.. हरियाणा के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला में होगा.. उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें दोनों ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे..

यूं तो भाजपा  ने हरियाणा चुनाव में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को CM चेहरा बनाया था लेकिन अब विधायक दल की मीटिंग से पहले अमित शाह को ऑब्जर्वर लगाए जाने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.. हरियाणा चुनाव में अमित शाह के सीधे दखल का यह पहला मामला नहीं है.. इससे पहले शाह ने ही पंचकूला के एक प्रोग्राम में नायब सैनी को सीएम चेहरा घोषित किया था..टिकट बंटवारे के दौरान भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे.. यहीं नहीं, चुनाव से पहले जब टिकटों का बंटवारा लगातार हो चुका था.. और केंद्रीय चुनाव समिति में 67 नाम फाइनल हो गए थे.. तब शाह ही थे जिन्होंने हरियाणा के नेताओं को दोबारा सर्वे करने के लिए कहा था.. उसके बाद नए सिरे से ग्राउंड से फीडबैक कराया गया और उसके बाद टिकटों का ऐलान हुआ..

इसका असर रिजल्ट में भी दिखा जहां कांग्रेस की लहर से जुड़े तमाम दावों को झुठलाते हुए BJP ने 90 सीटों वाली विधानसभा में अपने बूते 48 सीटें जीत लीं.. पार्टी को बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों से दो सीटें ज्यादा मिली.. BJP 2014 की मोदी वेव में भी हरियाणा में 47 सीटें ही जीत पाई थी.. इस बार वह उस आंकड़े से भी एक सीट ज्यादा जीतने में कामयाब रही..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेलवे यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जनरल कोच के साथ चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन

Voice of Panipat

पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा, अंतिम विदाई में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां

Voice of Panipat

महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत, वैट में आई कमी, पढिए

Voice of Panipat