वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अमेरिकन महिला एथलीट केटी मून ने हरियाणा के एथलीट ओलिंपियन मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Athlete Olympian Medalist Neeraj Chopra) की प्रशंसा की है.. केटी मून भारत के मुंबई में हैं, जहां उन्होंने विभिन्न खेलों-खिलाड़ियों पर बातचीत की.. एथलेटिक्स पर उनके प्रभाव के बारे में सवाल करने पर उन्होंने नीरज चोपड़ा का नाम लिया.. केटी मून ने कहा- मुझे बताया गया है कि क्रिकेट यहां बड़ा गेम है.. ऐसे में, नीरज चोपड़ा ने लोगों को ट्रैक और फील्ड में अपना कार्यक्रम देखने को मजबूर किया, जो मुझे लगता है कि एक उपलब्धि है.. वह भारत का गौरव हैं.. भारतीय खिलाड़ी पेरिस 2024 में भी अपने ख़िताब का बचाव करेंगे..
दो बार की विश्व चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड लीग में महिलाओं की पोल वॉल्ट में नंबर एक खिलाड़ी मून रविवार को प्रस्तावित मुंबई मैराथन 2024 के 19वें संस्करण के लिए मुंबई में हैं.. भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी ओलिंपिक खेलों और विश्व एथलेटिक्स में खिताब के साथ अमेरिकी वाल्टर के समान उत्कृष्टता हासिल की है और डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक में नंबर एक बनकर उभरे हैं..
नीरज चोपड़ा, इन दिनों इस साल होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.. पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं पेरिस ओलिंपिक के लिए अच्छा अभ्यास कर रहा हूं..मैं मेडल जीतने की पूरी कोशिश करूंगा..मैं ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा, क्योंकि मुझे पता है कि यह अवसर 4 साल में एक बार आता है.. मैं परिणाम को लेकर चिंतित नहीं हूं, बस बढ़िया तैयारी करना चाहता हूं और देश का झंडा फिर से ऊपर ले जाने चाहूंगा।’
दरअसल, बीता साल 2023 नीरज चोपड़ा के लिए यादगार रहा है..वह उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे और उनके हमवतन किशोर कुमार जेना ने 4 अक्टूबर को हांग्जो ओलिंपिक स्टेडियम में भारतीय एथलीटों के जोरदार प्रदर्शन के कारण रजत पदक जीता..
TEAM VOICE VOICE OF PANIPAT