35.8 C
Panipat
July 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

वजन कम करने के साथ आखों के लिए फायदेमंद है कीवी का सेवन, जानिए इसके अनगिनत फायदे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- ठंड में फल खाते वक्त सोचना पड़ता है.. कौन से फल खाएं जिससे स्वास्थ्य ठीक रहे.. आज हम आपको कीवी के फायदे बता रहे हैं.. ये एक ऐसा फल है जो पूरे साल उपलब्ध रहता है. आप किसी भी सीजन में कीवी खा सकते हैं.. कीवी खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है जिससे आप रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित कर लेते हैं.. कोरोना से बचने के लिए भी आपकी इम्यूनिटी मजबूत होनी चाहिए.. ऐसे में कीवी को आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.. कीवी खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है.. जानते हैं कीवी के फायदे..

कब से राहत दिलाए:- कीवी में डाइटरी फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसकी वजह से यह पाचन स्वास्थ्य बेहतर करने में मदद करता है.. इसे खाने कब्ज रोकने में मदद मिलती है और आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है..

दिल को सेहतमंद रखे:- कीवी में मौजूद फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट का कॉम्बिनेशन ब्लड प्रेशर को कम करने, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और दिल से जुड़ी बीमारियों को रोकने में मदद कर हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है..

वजन घटाने में कारगर:- लो कैलोरी फल होने की वजह से कीवी वेट लॉस में भी मदद करता है। इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो इसे एक पेट भरने वाला और पौष्टिक नाश्ता बनाता है और वजन घटाने में मदद कर सकता है।

आखों के लिए अच्छा:- कीवी ल्यूटिन और जेक्सैंथिन का एक अच्छा स्रोत होता है। यह एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं और उम्र से संबंधित मैक्यूलर डिजनरेशन के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।

इम्युनिटी बढ़ाए:- विटामिन- सी का अच्छा सोर्स होने की वजह से कीवी आपकी इम्युनिटी बेहतर करने में मदद करता है.. साथ ही यह आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.. यह त्वचा के लिए कोलेजन सिंथसिस को बढ़ावा देता है और घाव भरने में मदद करता है..

ब्लड शुगर को नियंत्रित करे:- अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो कीवी आपके लिए एक बढ़िया फल साबित होगा। इसमें मौजूद फाइबर कंटेंट ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है, जिससे यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक स्वस्थ फल बन जाता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- MS Dhoni ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी

Voice of Panipat

बैंक चेक में कटिंग कर ज्यादा राशि निकलवाकर खाता धारक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामो पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

Voice of Panipat