वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में मार्केट फीस लगाने के विरोध में उतरे सब्जी मंडी के आढ़तियों ने एक बार फिर हड़ताल कर दी है.. शनिवार सुबह से ही प्रदेशभर की सब्जी मंडी में अढ़ोती हड़ताल पर चल गए.. जिसकी वजह से दिल्ली व अन्य प्रदेशों से आने वाली सब्जी की गाड़ियां नहीं पहुंची.. हाला की हड़ताल का पहला दिन होने के कारण अभी सब्जी की गाड़ियां नहीं पहुचीं.. हालांकि हड़ताल का पहला दिन होने के कारण अभी सब्जी की किल्लत जैसी स्थिति नहीं है..

दरअसल हरियाणा में एड़वांस टैक्स को लेकर प्रदेश की सब्जी मंडी एसोसिएशन एंव सरकार के बीच वार्ता सिरे नहीं चढ़ी है.. जिसके बाद भी आज प्रदेशभर की अधिकतर सब्जी मड़ियों में हड़ताल का ऐलान किया गया है। ऑल इंडिया सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के नुमाइंदो से एक बार फिर मुलाकात करेगा..
हड़ताल के कारण लोगों को सब्जी मिलने में परेशानी होगी तो वहीं सब्जियों व फलों के दामों में भी उछाल देखने को मिल सकता है। बीते वर्ष 21 दिसंबर को हुई हड़ताल के कारण भी लोगों को सब्जी और फल मिलने में परेशानी हुई थी। इतना ही नहीं सब्जियों व फलों की मांग को देखते हुए उनके दाम भी दो गुना हो गए थे। ऐसे में एक बार फिर से हड़ताल होने के कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि बड़ी मुश्किलें उनके सामने खड़ी हो गई है, जिनके यहां विवाह-शादी का फंक्शन है। ऐसे में सब्जी खरीदना उनके लिए मुश्किल हो गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT