वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे.. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिया है.. ऑर्डर में स्पष्ट लिखा है कि सरकार के द्वारा श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को हाफ डे यानी दोपहर 2:30 बजे तक की छुट्टी घोषित की गई है.. इसको देखते हुए सभी सरकारी और गैर स्कूल 22 जनवरी को छात्रों के लिए बंद रहेंगे, जबकि टीचर्स और गैर-शिक्षण कर्मचारी सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूल और ऑफिस में उपस्थित रहेंगे.. पहले 22 जनवरी को स्कूलों का समय 9:30 से 3:30 निर्धारित किया गया था, पर अब सरकार के आदेश अनुसार 2:30 तक अवकाश रहेगा..
हरियाणा में दोपहर बाद लगेंगे दफ्तर*
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन (2:30 बजे तक) का पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है.. सभी दफ्तर ढाई बजे के बाद ही खुलेंगे.. हरियाणा सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन 19 जनवरी को ही जारी कर दिया गया था..
TEAM VOICE OF PANIPAT