25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

चुनाव में सभी अधिकारी जिम्मेदारियों को निभाएं गम्भीरता से-SDM

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- DC वीरेंद्र कुमार दहिया के दिशा निर्देश पर जिला सचिवालय में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रथम दिन जिले के सभी तहसीलदारों को चुनाव के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए एसडीएम मनदीप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में नागरिक के पास सबसे बड़ी ताकत वोट की होती है। हमें चुनाव के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता पूर्वक निभाना है। अधिकारियों को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है इससे चुनाव कराने में आसानी होती है व चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की जानकारी प्राप्त होती है।


एसडीएम ने प्रशिक्षण में अधिकारियों को बताया कि एक प्रत्याशी चुनाव के दौरान नामांकन कैसे कर सकते हैं उसे कौन-कौन से दस्तावेज नामांकन के साथ लगाने होतें हैं व नामांकन का पूरा शैडयूल क्या होता है, कितने समय तक नामांकन लिये जा सकते हैं। नामांकन की सक्रूटनी कैसे होती है। इसकी पूरी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान लें।
एसडीएम ने कहा कि चुनाव लडऩे वाला प्रत्याशी सर्व प्रथम देश का नागरिक होना चाहिये व उसको किसी मामले में सजा नहीं होनी चाहिये वही प्रत्याशी लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लडऩे का अधिकारी है।
एसडीएम ने बताया कि चुनाव आयोग प्रत्याशियों पर कड़ी निगरानी रखता है। प्रत्याशी चुनाव में तय राशि से ज्यादा खर्च करता है तो उस पर उचित कार्यवाही का प्रावधान बनता है। उन्होंने एक प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च में तय राशि क्या होती है इस पर भी प्रकाश डाला।
एसडीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किए गए स्थानों पर ही पोस्टर लगाए जा सकते हैं। प्रशिक्षण में तहसीलदार अजय सैनी, शौरभ शर्मा, अनिल शर्मा, बलवान के अलावा कानूनगो सोनीया आदि मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार, शार्टकट तरिके से कमाना चाहता था पैसे

Voice of Panipat

अब विवाह पंजीकरण उपरांत ही मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ- DC

Voice of Panipat

एक्टीवा सवार युवक तीन चाकुओ सहित काबू

Voice of Panipat