April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में BJP के सभी 10 लोकसभा Candidates घोषित, पढ़िए लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है.. इस चुनाव में BJP ने कुछ सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के जीते हुए प्रत्याशियों को दोबारा मौका दिया है.. वहीं कुछ नेताओं के टिकटों को भी काटा गया है.. अंबाला में बीजेपी ने ने एससी उम्मीदवार के तौर पर बंतो कटारिया को टिकट दिया है, सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है.. करनाल में पंजाबी वोट को साधने के लिए मनोहर लाल फरीदाबाद में ओबीसी उम्मीदवार के तौर पर कृष्णपाल गुर्जर को चुनावी टिकट दिया है..

*सुनीता दुग्गल की जगह अशोक तंवर को मौका*

 गुरुग्राम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत को दोबारा मौका देकर ओबीसी समुदाय पर फोकस किया है.. जबकि सिरसा में सासंद दुग्गल का टिकट काटकर इस बार डॉ अशोक पर दावा खेला है.. वहीं भिवानी महेंद्रगढ़ में जाट समाज को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से धर्म सिंह को मौका दिया गया है..

*बाकी चार सीटों पर BJP ने तय किया  उम्मीदवार*

इसके साथ ही बीजेपी ने रविवार को पांचवी लिस्ट जारी की.. जिसमें 2 लोगों को बीजेपी में शामिल कर पार्टी ने बड़ा दावा खेला है.. कुरुक्षेत्र से नायब सैनी जो मौजूदा सांसद थे वो अब मुख्यमंत्री बन गए हैं.. उनकी जगह पर नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट दिया है.. नवीन जिंदल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे लेकिन कल (रविवार) उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया.. जबकि हिसार से रणजीत सिंह चौटाला को टिकट दिया है.. सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक का टिकट कट गया है, उनकी जगह पर बीजेपी ने मोहन लाल बडौली पर दांव खेला है.. जबकि रोहतक से डॉ. अरविंद शर्मा को दोबारा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है…

फरीदाबाद:- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (रिपीट)

गुरुग्राम :– केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत (रिपीट)

भिवानी:-  महेंद्रगढ़ – सांसद धर्मबीर सिंह (रिपीट

सोनीपत :- मोहन लाल बडौली (सांसद रमेश कौशिक का टिकट काटा)

रोहतक :- सांसद डॉ. अरविंद शर्मा (रिपीट)

सिरसा :- डॉ. अशोक तंवर (सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटा)

कुरूक्षेत्र :- नवीन जिंदल – (सांसद नायब सैनी मुख्यमंत्री बन चुके हैं)

करनाल:- पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल – (सांसद संजय भाटिया का टिकट काटा)

अंबाला:- बंतो कटारिया – (सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के बाद पत्नी को टिकट दिया

हिसार:- रणजीत सिंह चौटाला (सांसद बिजेंद्र सिंह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में फिर हुई चोरी, छत्त के रास्ते धुसा चोर, किया हाथ साफ

Voice of Panipat

अगर बुखार नही उतर रहा तो करे इन पत्तियों को डाइट में शामिल

Voice of Panipat

पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 1 एक लाख का फरार इनामी मोस्टवांटेड काबू

Voice of Panipat