वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- चंडीगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने अस्पतालों में मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। इसके साथ लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है।
इसको लेकर आज अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है। इसमें नए वायरस से बचाव और सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा इस नए वैरिएंट से शहर को बचाने के लिए किए जा रहे प्रबंधन को जांचा जाएगा।
चंडीगढ़ की हेल्थ सर्विसेज डायरेक्टर डॉक्टर सुमन सिंह ने बताया कि अभी सब कुछ कंट्रोल में है। विभाग ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रेस्पिरेटरी इलनेस और पब्लिक हेल्थ की तैयारी पर रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे।
PGI के डायरेक्टर डॉ. विवेक लाल का कहना है कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसमें लोगों को जो कोरोना काल की हिदायत थी, उनको मानते हुए ही पालन करना चाहिए।
TEAM VOICE OF PANIPAT