वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला पानीपत के समालखा का है जहां बीती शाम घी व्यापारी राजकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के विरोध में समालखा के व्यापारी एकजुट हो गए हैं। बस स्टैंड के नजदीक जाम लगा दिया है। लोग इस बात पर अड़ गए हैं कि एसपी शशांक कुमार सावन मौके पर आए। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। सरेआम इस तरह की वारदात से व्यापारी कैसे सुरक्षित रह सकेगा।
हत्याकांड की यह वारदात समालखा के बागवाला मुहल्ला जाने वाली गली में हुआ। इसी गली में घी और चीनी के थोक व्यापारी राजूकुमार उर्फ राजू का घर है। राजू अपने घर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार दोनों बदमाश उनके हाथ से नकदी से भरा थैला छीनकर भाग गए। बदमाशों को हर रास्ते का पता था। तभी वे गली के आगे से नहीं निकले। क्योंकि गली आगे संकरी थी।
बाइक को मोड़कर पीछे से फरार हुए बदमाश वारदात स्थल से लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरा देखे जा रहे हैं। अभी तक यह सामने आया है कि वारदात के पास वाला सीसीटीवी कैमरा खराब था। इस वजह से बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT