वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- रोहतक, पानीपत व जींद की कोरोना महामारी के कारण रेल लाइन पर 20 माह से बंद चल रही थी। वहीं ट्रेन संख्या 04971-72 मंगलवार से दोबारा शुरू हुई तो सैकड़ों यात्रियों के चेहरे खिल गए। उन्होंने कहा कि इससे पानीपत से जींद व पानीपत से रोहतक का आवागमन आसान होगा। बस के मुकाबले पैसे भी कम लगेंगे।
लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 में ट्रेनें बंद की गईं लेकिन हालात में सुधार होने के बावजूद अब तक रोहतक-पानीपत-जींद रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया था। पहले इस रूट पर तीन ट्रेनें चलती थीं। अब मंगलवार से इस रेलमार्ग पर ट्रेन संख्या 04971-72 का संचालन शुरू किया गया है। यात्रियों ने उम्मीद जताई कि आगे आने वाले दिनों में पहले की तरह पर्याप्त संख्या में पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 04971-72 जींद जंक्शन से सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर चलेगी, जो पौने सात बजे पानीपत पहुंच जाएगी। पानीपत से छह बजकर 58 मिनट पर चलकर सुबह 9 बजे ट्रेन रोहतक पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रोहतक से सुबह साढ़े 9 बजे चलेगी जो 11 बजकर 28 मिनट पर पानीपत पहुंच जाएगी। 11 बजकर 31 मिनट पर पानीपत से चलकर ट्रेन दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। रोहतक-पानीपत-जींद रेलमार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से सफर आरामदायक होगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT