वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अंबाला में संपत्ति कर जमा न कराने वालों पर फिर से कार्रवाई शुरू हुई है। नगर परिषद की टीम ने बकाएदा डी मेट्रो पोल होटल को सील कर दिया। बस अड्डे के समीप स्थित होटल पर 44 लाख 39 हजार रुपये बकाया था। वहीं होटल मालिक रमन अग्रवाल ने नगर परिषद की कार्रवाई को गलत करार दिया है। उनका कहना है कि पिछले दो माह से वह कई बार नगर परिषद सचिव के पास कर संबंधित खामियों को दुरुस्त कराने के लिए चक्कर लगा चुक हैं। इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया।
मंगलवार की कार्रवाई के दौरान होटल मालिक और सचिव के बीच काफी बहस भी हुई। सचिव राजेश कुमार ने नगर परिषद द्वारा की कार्रवाई को सही ठहराते हुए होटल खाली करवाकर सील करा दिया। इसके अलावा टीम ने कुलदीप नगर में दो लोहे की फैक्टरियों को भी सील किया। मौके पर एक फैक्टरी मालिक ने नगर परिषद की टीम को 4 लाख 52 हजार रुपये का चेक थमा दिया। जिस कारण फैक्टरी पर लगाई गई सील खोल दी गई। वहीं आत्माराम द्वारा 2 लाख 58 हजार 136 रुपयों की बकाया राशि अदा किए जाने पर फैक्टरी से सील खोल दी गई। परिषद की टीम ने कार्रवाई जारी रखते हुए एक लाख 39 हजार रुपये बकाया होने पर वीना रानी की दुकान व गोदाम को भी सील किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT