36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimePanipat Crime

PANIPAT:- बाइक व कार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1 बाइक बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- सीआईए-थ्री टीम ने बाइक व कार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को एनएफएल नाका से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से चोरी की 4 वारदातों का खुलासा हुआ है. सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर डाहर गोल चक्कर की और से एनएफएल नाका की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत सूचना को पुख्ता मानकर एनएफएल नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध किस्म का एक युवक बाइक पर डाहर गोल चक्कर की और से आते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित उर्फ पूल्ला पुत्र जगबीर निवासी कारद के रूप में बताई. बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा और गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने जुलाई 2022 में श्री सीमेंट फैक्टरी के बाहर से बाइक चोरी करने के बारे मे स्वीकार किया. बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में अरशद पुत्र यामिन निवासी गढ़ी बेसिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने इसराना में पंचायत घर से एक बैट्रा, परढ़ाना के नजदीक गोल्डन फैक्ट्री के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक व जीन्द के गांव छाना से एक मारूती 800 कार चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना इसराना व जीन्द के सफीदो थाना सदर में मुकदमें दर्ज है। आरोपी ने चोरी की एक बाइक को काटकर उसके पार्टस घर में छुपा कर रखे थे, आरोपी की निशानदेही पर पार्टस उसके घर से बरामद किए गए. आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई एक बाइक व एक बाइक के पार्टस बरामद कर पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेजा गया।

*चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*

1. 20 जूलाई 2022 को श्री सीमेंट फैक्टरी के बाहर से बाइक चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में अरशद पुत्र यामिन निवासी गढ़ी बेसिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2. 5 मई को गांव परढ़ाना के नजदीक गोल्डन फैक्ट्री के बाहर से बाइक चोरी की। थाना इसराना में आशीष पुत्र विजयपाल निवासी मांडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3. 6 अप्रैल की रात को इसराना में पंचायत घर से बैट्रा चोरी किया। थाना इसराना में गांव इसराना के सरपंच राजेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

4. आरोपी ने गांव छाना निवासी अपने साथी आरोपी अनिल के साथ मिलकर अप्रैल महीने में गांव छाना से एक मारूती 800 कार चोरी की। थाना सफिदों सदर में मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 22 आयुष योग इंस्ट्रक्टरों की होगी भर्ती

Voice of Panipat

आज से हुए 6 बड़े बदलाव, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, पढ़िए जरूर

Voice of Panipat

समाज के तानो से मजबूर होकर क्यों एक पिता ने, अपनी स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर बेटी को मारा

Voice of Panipat