30.1 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

घर में घुसकर फोन चोरी करने वाला आरोपित काबू, 2 मोबाइल बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- घर में घुसकर फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू, चोरीशुदा दो मोबाईल फोन बरामद। आरोपित की पहचान अनिल निवासी मुरथल हाल किरायेदार रिसालू रोड़ पानीपत के रूप में हुई। थाना औद्योगिक सैक्टर-29 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया थाना औद्योगिक सैक्टर-29 पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त के दौरान जीटी रोड़ पर मौजूद थी । टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक सिवाह निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है । पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर प्रारंभिक पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान अनिल पुत्र राम नारायण निवासी मुरथल हाल किरायेदार रिसालू रोड़ पानीपत के रूप में बताई । गहनता से पूछताछ करने पर आरोपित ने बीती 25/26 जून की रात गांव नूरपुर मुगलान में एक मकान में घुसकर दो मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजान देने बारे स्वीकारा ।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया घर से फोन चोरी की उक्त वारदात बारे अशोक पुत्र मुकेश निवासी नूरपुर मुगलान की शिकायत पर थाना औद्योगिक सैक्टर-29 मे मुकदमा दर्ज है । अशोक ने थाना औद्योगिक सैक्टर-29 पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि 25/26 जून की रात घर फोन साईड मे रखकर वह सो रहा था । रात के समय अज्ञात युवक घर मे घुसकर उसका व उसके भाई का फोन चोरी करके ले गया । इंस्पेक्टर अंकित ने बताया गिरफ्तार आरोपित अनिल के कब्जे से चोरीशुदा उक्त दोनो मोबाईल फोन बरामद कर आरोपित अनिल को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

PANIPAT-टोल प्लाजा पर बस रोकने पर लगेगा जुर्माना

Voice of Panipat

लोकसभा के साथ अब राज्यसभा में भी कृषि कानूनों की वापसी पर लगी मुहर

Voice of Panipat

चाकू की नोक पर किया महिला से दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी, आरोपी काबू

Voice of Panipat