September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आप पार्टी का वादा, हरियाणा में 24 घटें देंगे फ्री बिजली

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज हरियाणा दौरे पर है… आप सुप्रीमो की पत्नी हरियाणा वालों को आम आदमी पार्टी की 5 गारंटी पेस की है.. पंचकूला में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सांसद संजय सिंह और आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा पहुंचे.. हरियाणा चुनाव के लिए केजरीवाल की 5G गारंटी लॉन्च की..

*पहली गारंटी:- मुफ्त और 24 घंटे बिजली*

दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे..पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा..

*दूसरी गारंटी:- सबको अच्छा और फ्री इलाज*

 दिल्ली और पंजाब की तरफ से हर गांव और शहर के हर मोहल्ले- मोहल्ले में क्लीनिक बनाएंगे.. सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे..हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी.. सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा.. इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी..

*तीसरी गारंटी:- अच्छी बेहतरीन और फ्री शिक्षा*

दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे.. सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे.. प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा..

*चौथी गारंटी:- माताओं और बहनों को हर महीने 100 रुपये*

सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये देंगे.. इससे महिलाओं को किसी पर भी निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी..

*पांचवी गारंटी:- हर युवाओं को रोजगार*

हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे.. पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- अवैध हथियार सहित अलग-अलग स्थान से 5 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पत्नी के नाराज होकर जाने पर साढू ने किया 4 साल की बच्ची का अ*पहरण

Voice of Panipat

बर्थडे पार्टी में कोल्डड्रिंक पिलाकर किया युवती को बेहोश, आंख खुली तो लूट चुकी थी अस्मत.

Voice of Panipat