36.2 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत के टेक्सटाइल कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियों ने 3 घंटे बाद आग पर पाया काबू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के सेक्टर 25 स्थित एक इंडस्ट्री में संदिग्ध परिस्थियों में भीषण आग लग गई.. आग लगने की सूचना वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने मालिक को दी.. मालिक ने कॉल करके आग की सूचना दमकल को दी.. कॉल करते दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.. जिन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया….आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.. वही, मालिक के अनुसार उसका काफी नुकसान हुआ है..

 मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि हुड्डा सेक्टर 25 में गुप्ता टेक्सटाइल नाम से इंडस्ट्री में आग लगी थी.. ये आग सुबह करीब साढ़े 4 बजे लगी.. उस वक्त इंडस्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था.. जिसमें हादसे के बारे में मालिक को बताया.. सूचना मिलते ही मालिक राम निवास गुप्ता खुद मौके पर पहुंचा.. साथ ही दमकल को भी सूचित किया.. दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची.. जिन्होंने बारी-बारी 3-3 चक्कर यानी कुल 18 चक्कर लगा कर 3 घंटे आग बुझाने में मशक्कत की.. आखिरकार आग पर काबू पाया गया..

*विदेशों में होता है कॉरपेट सप्लाई*

 2000 वर्ग गज में ये इंडस्ट्री बनी हुई है.. जिसमें कॉरपेट का मुख्य तौर पर काम होता है.. यहां से कॉरपेट विदेशों में भी एक्सपोर्ट होता है.. आग, इंडस्ट्री के पहले तल पर लगी थी. आगजनी में माल, मशीनरी, बिल्डिंग का काफी नुकसान हुआ है.. यहां रखी मशीनरी भी विदेशी थी.. वहीं, आग को पूरी तरह फैलने से रोकने के लिए दमकल ने लगातार पानी की बौछार की..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

30 या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त, पढि़ए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा रोडवेज बस के गलती की वजह से गड्ढे में गिरी एक स्कूल बस,बाल-बाल बचे बच्चें

Voice of Panipat

त्योहारी सीजन से पहले आमजन पर पड़ी महंगाई की मार, बढ़ गए खाने के तेल के दाम

Voice of Panipat