26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

डिलीवरी बॉय ने 7 एप्पल फोन निकाल डिब्बों में रखे नकली माेबाइल, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- मानेसर में एक डिलीवरी बॉय ने बड़ी हेराफेरी को अंजाम दिया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी से सात एप्पल 12 प्रो मैक्स मोबाइल के कोरियर को लेकर ग्राहक तक गया। डिलीवरी बॉय उसे बिना दिए ही वापस लौट आया, रास्ते में सभी असली मोबाइलों की जगह डिब्बों में नकली फोन भरकर ट्रांसपोर्ट कंपनी को लौटा दिया।

मामले का खुलासा होने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने डिलीवरी बॉय पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोबाइलों को बदलने की बात कबूल ली।

आइएमटी मानेसर थाना में मामला दर्ज कराते हुए भिवानी निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह आशीष ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर है। उसकी कंपनी अमेजन का सामान डिलीवरी करती है। कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत बिहार निवासी श्रवण कुमार को एक माह पहले आइएमटी में एक ग्राहक के पास करीब दस लाख की कीमत के सात एप्पल 12 प्रो मैक्स मोबाइल का कोरियर लेकर डिलेवरी के लिए भेजा था। डिलीवरी बॉय श्रवण कुमार यह कहकर कोरियर लौटा लाया कि उसे ग्राहक नहीं मिला।

TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

SSC GD Constable भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कब होंगे जारी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पानीपत:- शादी से 7 दिन पहले तोड़ा रिश्ता, मांगी क्रेटा गाड़ी, पानीपत की युवती से हुई थी सगाई

Voice of Panipat

HARYANA:- कृष्ण लाल पंवार ने छोड़ा राज्यसभा सासंद का पद, उपराष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

Voice of Panipat