वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- करनाल में आपराधिक तत्व भी नए सिरे से सक्रिय हो रहे हैं। गुरुवार सुबह बदमाशों ने तरावड़ी की सब्जी मंडी में एक आढ़ती से साढ़े तीन लाख रुपए की नकदी से भरा थैला लूट लिया। हालांकि आढ़तियों ने पीछा भी किया, लेकिन पकड़ में नहीं आ सके। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करने और पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में करनाल के रहने वाले आढ़ती अनिल ने बताया कि वह हर गुरुवार को तरावड़ी की सब्जी मंडी से पैसे की कलेक्शन के लिए आते हैं। आज मंडी के आढ़तियों से साढ़े 3 लाख रुपए की राशि इकट्ठी हुई थी। वह पेमेंट लेकर घर लौटने के लिए करीब 10 बजे अपनी कार के पास पहुंचे तो इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने हाथ से पैसों से भरा थैला छीन लिया। पता चलने पर कुछ आढ़तियों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन तेज गति से बाइक दौड़ाकर निकल गए।
वारदात के फौरन बाद इसकी सूचना तरावड़ी पुलिस को दी गई। तरावड़ी थाने से पुलिस टीम सब्जी मंडी पहुंची और मौका मुआयना करने के साथ ही पीड़ित और अन्य आढ़तियों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस सब्जी मंडी में आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT