17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

IPS के 8% और IAS के 5% पद संभालेंगे हरियाणा के युवा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा के युवाओं ने इस बार फिर से आईपीएस चयन में उपस्थिति दर्ज कराई है। राज्य से कुल 59 युवाओं ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा की थी… अब केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर चयनित युवाओं को सर्विस अलॉट की तो आईपीएस के 180 पदों में 8 प्रतिशत पर हरियाणा के युवाओं का चयन हुआ है… राज्य के 15 युवा आईपीएस बने हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों में कानून व्यवस्था संभालेंगे। राज्य के चयनित 5 प्रतिशत यानी 9 युवाओं को IFS सर्विस अलॉट हुई है, वे प्रशासनिक व्यवस्था संभालेंगे…

आपको बता दे कि 5 युवाओं को IFS और 9 को IRS सर्विस मिली है… अभी 7 चयनितों को सर्विस अलॉट नहीं हुई… किसी को मेडिकल का इश्यू है तो किसी को दूसरा मामला है… यह निपटने के बाद इन्हें भी सर्विस अलॉट होनी है। ऐसे में अभी आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व आईआरएस में राज्य के युवाओं की संख्या और बढ़ सकती है… चयनित दो उम्मीदवार पहले से UPSC के जरिए ही रेवन्यू सर्विस में कार्यरत है। उन्होंने चयन प्रक्रिया में IFS भरा था लेकिन वे उस रैंक तक नहीं पहुंच पाई…

IAS: कनिका गोयल, अभिनव सिवाच, कृतिका गोयल,अंकिता पवार, मुस्कान डागर, सुनील फौगाट, अंजली गर्ग, आकृति सेठी, साहिल कुमार। IFS: अर्चिता गोयल, स्पर्श यादव, प्रांशु शर्मा, निधि कौशिक, नीतिश मौरिया।

IPS: प्रतीक सिंह, दिव्यांशी सिंगला, मानसवी शर्मा, रुहानी, हर्षित गोयल, मानसी दहिया, मयंक मुदगिल, हर्ष शर्मा, अरंक्षा यादव, पूजा यादव, हरदीप, राहुल बलहारा, दीपक यादव, विनय कुमार यादव, विकास यादव…

IRS: मुस्कान खुराना, अंकित नैन, तरुण बंसल, साक्षी, प्रशांत शर्मा, भावेश ख्यालिया, मनीष, राहुल सांगवान व आरती।

आपको बता दे कि इन्हें मिली अन्य सर्विस अभिरूची व मन्नत अहलावत का आईएएंडएस, प्रांजल जैन व स्वर्णिम भारद्वाज का आईआरएमएस, प्रियंका गोयल, तानवी सिंघल, मनदीप कुमार, मोहित गुप्ता, सूरज कलकल, डॉ प्रगति वर्मा, अवदेश, डीएएनआईसीएस, मन्नत लूथरा का आईडीएएस, सुनील कुमार का डीएएनआईपीएस

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- 70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने जीते 4 गोल्ड मेडल, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया तिरंगा

Voice of Panipat

HARYANA:- स्कूल जाने के बहाने से युवती निकली घर से, हुई प्रेमी के साथ फरार

Voice of Panipat

घर में खतरे की बात कहकर महिला से की ठगी, गहने व नकदी पर किया हाथ साफ

Voice of Panipat