23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

एल्विश यादव के गाने में इस्तेमाल हुए 7 सांप मोहाली में बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):-रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों का जहर मुहैया कराने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चार कोबरा समेत सात सांपों को बरामद किया.. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को पंजाब के खरड़ बस स्टैंड के पास से पकड़ा। खास बात यह है कि बरामद सांपों का इस्तेमाल बॉलीवुड गायक फाजिलपुरियाऔर बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गाने में हुआ था..गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिकंदर निवासी बसंत एवेन्यू, दुगरी, लुधियाना के रूप में हुई है..

इस मामले में गायक हार्दिक आनंद का भी नाम सामने आया है.. बताया जा रहा है कि हार्दिक ने ही सिकंदर को ये सांप दिए थे.. मामले में थाना सिटी खरड़ पुलिस ने सिकंदर और बुराड़ी (दिल्ली) निवासी हार्दिक आनंद के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9, 39, 50, 51 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है..

उसी मामले में मेनका गांधी के संगठन पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के सदस्य सांप मुहैया कराने वाले की तलाश में थे.. गुरुवार को संगठन ने पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ ट्रैप लगाकर खरड़ बस स्टैंड से सिकंदर को दबोच लिया.. इस दौरान लुधियाना से आए पीएफए के चार सदस्य गौरव गुप्ता, सौरव गुप्ता, अभिषेक और दुर्गेश पटके मौजूद रहे..

दरअसल, नोएडा में सपेरों के पकड़े जाने और पूछताछ के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव के बाद गायक हार्दिक आनंद का नाम सामने आया था। तब से पीएफए की टीम सांपों की तस्करी करने वाले की तलाश में थी। पीएफए की टीम को सिकंदर की जानकारी मिली तो उससे संपर्क किया और नकली ग्राहक बनकर रेव पार्टी के लिए उससे सांपों के जहर की मांग की। इसके बाद आरोपी उन्हें कभी एक जगह तो कभी दूसरी जगह बुलाता रहा।

दरअसल, नोएडा में सपेरों के पकड़े जाने और पुछताछ के दौरान यूटयूबर एल्विश दरअसल, नोएडा में सपेरों के पकड़े जाने और पूछताछ के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव के बाद गायक हार्दिक आनंद का नाम सामने आया था। तब से पीएफए की टीम सांपों की तस्करी करने वाले की तलाश में थी। पीएफए की टीम को सिकंदर की जानकारी मिली तो उससे संपर्क किया और नकली ग्राहक बनकर रेव पार्टी के लिए उससे सांपों के जहर की मांग की। इसके बाद आरोपी उन्हें कभी एक जगह तो कभी दूसरी जगह बुलाता रहा।

अंत में गुरुवार को उसने खरड़ बस स्टैंड के पास मिलने की बात कही। पीएफए की टीम ने खरड़ पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उससे एक बैग बरामद हुआ, जिसमें चार कोबरा और तीन रैट स्नैक सांप मिले। नवंबर में नोएडा पुलिस ने नोएडा में हो रही रेव पार्टी में दबिश देकर वहां से पांच कोबरा समेत नौ सांपों को बरामद किया था। तब वहां से 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी मिला था।

पीएफए टीम ने यूट्यूबर एल्विश यादव के गाने में सांपों के इस्तेमाल पर यादव और बॉलीवुड गायक फाजिलपुरिया के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोप है कि शिकायत के बावजूद गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उलटा मामले को दबाने के लिए मंजूरी मिलने की बात कही। इस पर पीएफए अदालत गई। फिर गुरुग्राम पुलिस ने अदालत के कहने पर एक एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) पेश की। इसमें बताया गया कि पूछताछ के दौरान गायक फाजिलपुरिया ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने वीडियो में सांपों और इलंगुआ छिपकली का इस्तेमाल करने की अनुमति गुरुग्राम के डीसी से ली थी और सांप हार्दिक आनंद ने दिलाए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में डेरा बाबा जोध सचियार गुरूद्वारे के पास यू-टर्न बनाना शुरू, पढिए राहत की खबर

Voice of Panipat

BIG BREAKING-अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी

Voice of Panipat

पानीपत वासियो के लिए जरुरी खबर, सिर्फ इन्ही जगहो पर मिलेंगी सब्जिया…

Voice of Panipat