January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT पुलिस को लावारिस हालत में घूमती मिली 6 साल की बच्ची, 9 घंटों की मेहनत के बाद बच्ची को किया परिजनों के हवाले

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- थाना सैक्टर-13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया सोमवार साय गांव बबैल निवासी एक युवक को चंदौली गंदा नाला के पास एक 6वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में घूमते हुए मिली। युवक बच्ची को थाना सैक्टर-13/17 में लेकर आया। पुलिस ने बच्ची से परिजनों का पता जानने की कोशिश की तो बच्ची केवल अपना व पिता का नाम ही बता पा रही थी घर का पता भूल गई। बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने जिला पुलिस रूम कंट्रोल के माध्यम से वीटी करवाकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इस बारे सूचना देने के साथ ही थाना सैक्टर-13/17 पुलिस की टीम देर रात भर आस-पास की कालोनियों व गांव में बच्ची के परिजनों बारे तलाश करते रही।

मंगलवार की सुबह थाना सैक्टर-13/17 पुलिस की टीम बच्ची को लेकर परिजनों की तलाश में नूरवाला चौक की तरफ गई तो बच्ची ने गली को पहचान लिया। पुलिस टीम ने करीब 9घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्ची के परिजनों का पता लगाकर सकुशल बच्ची को परिजनों हवाले किया। बच्ची को सकुशल पाकर माता-पिता की आखों से खुशी के आशु निकल पड़े। परिजनों ने बताया की वह देर रात से आस पड़ोस में अपनी बच्ची की तलाश कर रह थे। बच्ची का पिता ई-रिक्शा चलाता है और माता एक फैक्टरी में काम करती है। सोमवार की साय 6वर्षीए बच्ची पार्क में खेलने के लिए जा रही थी तो रास्ता भूल गई और पैदल चलते-चलते चंदौली गंदा नाला के पास पहुंच गई। पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल परिजनों के हवाले करते हुए सावधानीपूर्वक अपने बच्चों का ध्यान रखने बारे सचेत किया। वही परिजनों ने इसके लिए जिला पुलिस का धन्यवाद किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री का तोहफा, ये 4 फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार

Voice of Panipat

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नई गाइडलाइंस की जारी, पढिए किसे दी गई छूट

Voice of Panipat

इस तारीख से शुरू हो सकता है अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन

Voice of Panipat