22.4 C
Panipat
October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस के 6 अधिकारी हुए Retirement

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- उप पुलिस अधीक्षक शहर राजबीर सिंह ने अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई… जिला पुलिस से आनरेरी इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर सुभाष, आनरेरी इंस्पेक्टर रमेश कुमार, आनरेरी इंस्पेक्टर रणबीर सिंह व ईएसआई सत्यनरायण सिंह विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर सोमवार को सेवानिवृत हो गए। सम्मान में जिला पुलिस विभाग की और से जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी शहर राजबीर सिंह ने सेवानिवृत हुए सभी पुलिस अधिकारियों को फूलमाला, पगड़ी पहनाकर व उपहार देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।

डीएसपी राजबीर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन का एक अरसा पुलिस विभाग को दिया है। पुलिस की नौकरी में 24 घंटे तत्पर रहना पड़ता है। इसमे उनके परिवार का भी पूरा योगदान होता है। इसके लिए परिजन भी विशेष रूप से बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती है। फरियादी शिकायत लेकर आते है। उनको जब न्याय मिलता है तो वह उस अधिकारी कर्मचारी को हमेशा याद रखते है। कार्य ऐसा करें जिससे हमेशा याद रखे जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। उन्होंने सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर भलाई शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर वेदपाल, हेड क्लर्क सब इंस्पेक्टर दीपक व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचो के इंचार्ज एवं सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों के परिजन व सगे संबंधी मौजूद रहें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत:- राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलने वाले कटों पर अगले सप्ताह होगा काम शुरु- DC

Voice of Panipat

HARYANA:- 2 बच्चों को छोड़कर महिला प्रेमी के साथ फरार, 5 साल पहले हुई थी शादी

Voice of Panipat

C0VID-19- 10 दिन बाद कोरोना के मिले दो नए केस.

Voice of Panipat