April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के सास्ते चलने वाली 6 ट्रेनें प्रभावित

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रास्ते चलने वाली 6 ट्रेनें फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेलमार्ग के बीच तकनीकी कार्य को लेकर प्रभावित रहेगी.. इनमें दो ट्रेनें के मार्ग में परिवर्तन तो दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है.. इतना ही नहीं अमृतसर-हिसार ट्रेन करतारपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी..

गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी जम्मवूती एक्सप्रेस ट्रेन 5 से 8 जुलाई तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेंगी.. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग जालंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट होकर संचालित होगी.. 2 गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 5 से 8 जुलाई तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग पठानकोट-मुकेरियां-जालंधर सिटी होकर संचालित होगी..

1. गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर ट्रेन 11 जुलाई को अजमेर से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन फगवाड़ा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फगवाड़ा-अमृतसर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.. 2. गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर ट्रेन 12 जुलाई को अमृतसर के स्थान पर लुधियाना स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् ये रेलसेवा अमृतसर-लुधियाना के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अयोध्या में जन्मभूमि परिसर में 7 और मंदिर बनेंगे

Voice of Panipat

हरियाणा में 3 IPS अधिकारी मिले कोरोना से संक्रमित

Voice of Panipat

HARYANA:- 11 जिलों को भारी बारिस का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेंगा मौसम

Voice of Panipat