22.2 C
Panipat
October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में 11-13 March को 5 ट्रेनें होंगी प्रभावित

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में 11 से 13 तक 5 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर-रतनगढ रेलमार्ग पर सूडसर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.. इसके चलते 5 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी..इसमें रेवाड़ी-बीकानेर के बीच चलने वाली दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहने के अलावा एक-एक ट्रेनें रीशेड्यूल और रेगुलेट रहेगी..

*ये 2 Train आंशिक तौर पर रद्द*

  1. गाड़ी संख्या 04789, रेवाड़ी-बीकानेर ट्रेन 13 मार्च को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी.. ये ट्रेन श्रीडूंगरगढ़ तक ही संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..
  2. 2.गाड़ी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन 13 मार्च बीकानेर के स्थान पर श्रीडूंगरगढ से संचालित होगी अर्थात् ये ट्रेन बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..

*रीशड्यूल ट्रेन*

1. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर ट्रेन 11 मार्च को हिसार से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.. 2. गाड़ी संख्या 04831, बीकानेर-चूरू ट्रेन 11 मार्च को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी..

*रेगुलेट Train*

1. गाड़ी संख्या 22472, दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन 13 मार्च को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी.. ये ट्रेन चूरू-रतनगढ के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेग..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BJP ने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्षों का किया ऐलान, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

जीएसटी काउंसिल की बैठक कल, Covid दवाओं के रेट को लेकर हो सकता है फैसला

Voice of Panipat

PANIPAT में कबाड़ व्यवसायी की बेटी से किया प्रेम-विवाह, तो कर दी हत्या, केस दर्ज

Voice of Panipat