11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में बिना टिचर के चल रहे 487 स्कूल, ये जिला टॉप पर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.. हरियाणा में 487 ऐसे स्कूलों की पहचान हुई है.. जहां एक भी टीचर नहीं है.. इसका खुलासा हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए रेशनेलाइजेशन कैंपेन से हुआ है.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार 487 सरकारी प्राथमिक स्कूल बिना किसी टीचर के ही चल रहे हैं.. जबकि 294 स्कूलों में चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कोई छात्र का नॉमिनेशन नहीं हुआ है.. आंकड़ों से पता चलता है कि शिक्षकों के पदों के पुन: आवंटन के बाद भी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 2,262 टीचर्स की कमी है.. छात्र-शिक्षक अनुपात लगभग 28:1 है..जिसमें 8,185 सरकारी विद्यालयों में 7 लाख 18 हजार 964 छात्र नामांकित हैं, जिनमें 25 हजार 762 टीचर हैं..

*हरियाणा के इन जिलों में इतने है बिना अध्यापक वाले स्कूल*

  • यमुनानगर -79 स्कूल
  • पंचकूला- 45 स्कूल
  • कुरुक्षेत्र – 34 स्कूल

*बिना छात्र वाले स्कूल*

  • यमुनानगर- 32 स्कूल
  • अंबाला – 22
  • हिसार -17 स्कूल हैं..

*इन जिलों के स्कूलों में 20 से कम है छात्र*

रिपोर्ट की मानें, तो हरियाणा के 1,095 स्कूलों में 20 से कम स्टूडेंट हैं, जिनमें यमुनानगर 132 पहले स्थान पर, उसके बाद पंचकूला में 64 स्कूल और करनाल में 62 स्कूल हैं.. इस सबके बीच पंचकूला एकमात्र ऐसा जिला है, जहां शिक्षकों के 88 सरप्लस पद हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में खट्‌टर को जिताने निकले सीएम नायब सिंह सैनी

Voice of Panipat

प्रेमी जोड़े ने पहले खाया जहरीला पदार्थ, फिर बस मे हुए सवार और फिर..

Voice of Panipat

दिल्ली में बढ़ी मरीजों की संख्या, 24 घंटो में आए कोरोना के 63 नए मामले आए सामने

Voice of Panipat