25.7 C
Panipat
May 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- गलत साईड मे चलने वाले 41 वाहनो व लेन के नियमो का उल्लघन करने वाले 112 वाहनो के किए गए चालान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक हाईवे करनाल हरदीप सिंह दुन के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत साइड मे चलने वाले 41 वाहनों व लेने के नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 वाहनों के चालान किए है ।

विशेष अभियान के तहत जिला यातायात पुलिस द्वारा जिले मे दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे टोल प्लाजा  पानीपत के पास, केसर ढाबा, मनाना, पुलिस लाइन, फ्लाईओवर, बाबरपुर ट्रैफिक थाना पेप्सी पुल के पास एक साथ विशेष टीमें तैनात कर यातायात नियमों का उल्लधन करने वाले भारी वाहनों को रोककर चालान कर कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

DSP ट्रैफिक सुरेश कुमार ने बताया कि भारी व गति प्रतिबन्धित वाहनो को अपनी निर्धारित गति सीमा व बाई लेन मे चले यदि कोई भी वाहन चालक नियम का उल्लंघन करता है तो उसका चालान किया जाएगा ।

हाईवे पर अधिकतम दुर्घटना गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होती है उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इसी क्रम मे भारी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व पालन सुनिश्चित करवाने हेतु ट्रांसपोर्टरों के साथ यूनियन मे गोष्ठी का आयोजन कर ड्राइवरों को जागरूक भी किया जा रहा है ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana:- नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, शादी के 25 दिन बाद किया ये कांड

Voice of Panipat

हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर पर 11 संगठन करेंगे मंथन

Voice of Panipat

बड़ा पर्दाफाश, हिस्सेदार ही निकला सील गोदाम से शराब चोरी का सरगना, सिपाही सहित छह गिरफ्तार

Voice of Panipat