वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने उग्राखेड़ी से सनौली रोड पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व चार जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विजय नगर निवासी शिव भगत के रूप में हुई है।
एंटी व्हीकल थेप्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि बुधवार को उनकी एक टीम गश्त के दौरान उग्राखेड़ी से सनौली रोड की तरफ आने वाले रास्ते पर मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की विजय नगर निवासी शिव भगत के पास अवैध हथियार है। शिव भगत बाइक पर सवार होकर उग्राखेड़ी गांव से सनौली रोड की तरफ आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए उग्रा खेड़ी गांव से सनौली रोड पर आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। युवक को नाके पर रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शिव भगत पुत्र सुनील निवासी विजय नगर भौला चौक के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से 32 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल की मैग्जीन निकालकर जांच की तो चार जिंदा रौंद मिले।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह करीब एक साल पहले यूपी के सहारनपुर गया था। वहा से वापिस आते समय बस में साथ वाली सीट पर बैठे एक अज्ञात युवक से उसने उक्त देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद 45 हजार रूपए में खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी शिव भगत के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल व 6 जिंदा रौंद को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT