वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- समालखा चौकी पुलिस ने शास्त्री कॉलोनी में युवक को चाकू व डंडो से गंभीर चोट मारने मामले में चार आरोपियों को देर शाम भापरा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गौरव निवासी नई वाल्मीकि बस्ती समालखा, शिवम निवासी वार्ड नंबर चार भापरा व हिमांशु व अनुराग निवासी अग्रवाल कॉलोनी समालखा के रूप में हुई। समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी गौरव ने पुलिस को बताया कि साहिल ने कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उसको गाली गलौच की थी। इसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने उक्त तीनों साथी आरोपियों के अतिरिक्त साथी आरोपी लोकेश, प्रवेश व मिथुन निवासी समालखा के साथ मिलकर साहिल को चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार चारोंआरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू व एक डंडा बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना समालखा कि समालखा चौकी में सुमन पत्नी राजकुमार निवासी समालखा ने 10 अक्तूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा साहिल घर से 5 अक्तूबर को शाम करीब 6 बजे दूध लेने के लिए गया था। कुछ देर बाद राकेश व मोहित निवासी समालखा साहिल को गोद में उठाकर घर की तरफ आ रहे थे। साहिल बुरी तरह से जख्मी था। वह बेटे साहिल को समालखा सरकारी हस्पताल लेकर गई। जहा डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पानीपत सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उसने पार्क अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहा पर साहिल के तीन ऑपरेशन होने के बाद 9 अक्तूबर को होश आया है।
बेटे साहिल ने होश में आने के बाद उसको बताया कि जब वह दूध लेने के लिए जा रहा था तो रास्ते में गौरव निवासी शास्त्री कॉलोनी उसको झांसे में फसाकर अपने किराये के घर के अंदर ले गया। गौरव के साथी लोकेश, प्रवेश, मिथुन, अनुराग, हिमांशु शिवम निवासी शास्त्री कॉलोनी पहले से ही घर के अंदर मौजूद थे। सभी ने हाथों में हथियार लिए हुए थे। सभी आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसको जान से मारने की नीयत से आरोपी लोकेश व प्रवेश ने गंडासी से सिर पर हमला किया। आरोपी अनुराग, शिवम, हिमांशु ने हथोड़े व डंडो से वार कर हाथ तोड़ दिया। आरोपी गौरव ने चाकू से पेट में काफी वार किये। उसने बचाव के लिए शौर किया तो मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार अंकित, करिश व निहाल बिच बचाव करने के लिए आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर चोट मारी।
ज्यादा चोट होने के कारण वह बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसे मरा समझकर घर के बाहर फैक दिया। थाना समालखा में सुमन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT