23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में वकील की जेब से उड़ाए 30 हजार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले इसराना के उपमंडल से गुजर रही काग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा की रेली में एक वकील की जेब कट गई.. पानीपत का वकील रैली में संबोधन के वक्त साइड में खड़ा था… इसी दौरान उसकी पेंट की पिछली जेब से चोर ने 30 हजार रुपए उड़ा लिए.. वकील ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरी का केस दर्ज कर लिया है..ॉ

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में वकील ने बताया कि वह असंध रोड पर रहता है.. वह पेश से वकील है.. 24 जनवरी को वह एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नोल्था आया था.. उसने देखा कि उसकी जेब में रखे करीब 30 हजार रुपए और जरूरी कागजात चोरी हो गए.. उसने बताया कि वह उक्त दिन कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह पुलिस को शिकायत नहीं दे पाया था.. लेकिन, अगले दिन शिकायत दी थी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके पर मामले की तफ्तीश की.. इसके बाद मामले में चोरी का केस दर्ज किया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:- दशहरे को लेकर रूट किए डायवर्ट, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर     

Voice of Panipat

पानीपत में अब इतने हो चुके है पॉजीटिव केस, इतने हो चुकै है ठीक

Voice of Panipat

पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में ‘हिन्दी तकनीकी सेमिनार’ का आयोजन

Voice of Panipat