वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के लूनी-मारवाड रेलखंड(Luni-Marwar Railway Section) के बीच तकनीकी कार्य को लेकर रेलवे की तरफ से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक (non interlocking block) लिया जा रहा है.. जिसके चलते आज रेल यातयात प्रभावित रहेगा… उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार, ये तीनों ट्रेनें 30 मिनट तक रेगुलेट रहेंगी..
*ये Train रहेंगी Regulate*
1. गाड़ी संख्या(Train Number) 22737, सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन (Secunderabad-Hisar Express Train) 9 अप्रैल को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन बोमादरा स्टेशन (Train Bomadara Station) पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी..
2. गाड़ी संख्या(Train Number) 19055, वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Valsad-Jodhpur Express Train) 9 अप्रैल को वलसाड से प्रस्थान करेगी.. ये ट्रेन बोमादरा स्टेशन (Train Bomadara Station) पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी..
3. गाड़ी संख्या(Train Number) 20476, पुणे-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (Pune-Bikaner Express Train) 9 अप्रैल को पुणे से प्रस्थान करेगी.. ये ट्रेन बोमादरा स्टेशन(Train Bomadara Station) पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT