December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

दूल्हे की गाड़ी रूकवाकर दुल्हन को मारी 3 गोलियां

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है। जहां पर बदमाशों ने दूल्हे के सामने ही दुल्हन को तीन गोलियां मारी है जिसके बाद दुल्हन की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रोक लिया और उसके बाद दूल्हे के सामने ही दुल्हन को नीचे उतार कर तीन गोलियां मार कर घायल कर दिया है।

वही भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले मोहन ने बताया कि उसकी शादी सांपला निवासी तनिष्का के साथ तय हुई थी। शुक्रवार रात वह दुल्हन को विदा कर अपने घर लौट रहा था। कार को मोहन का भाई सुनील चला रहा था, जबकि मोहन का साला उज्जवल भी साथ था। रात करीब 12 बजे गांव में शिव मंदिर के नजदीक पहुंचते ही पीछे से इनोवा कार में सवार तीन बदमाश आए, जिन्होंने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रूकवा ली। दो बदमाशों के हाथों में हथियार थे और आते ही कार की चाबी छीन ली।

इसी दौरान एक आरोपित में तनिष्का को पीछे से गर्दन में गोली मार दी, दूसरे आरोपी ने भी दुल्हन को गोली मारी। जिसमें वह लहूलुहान होकर कार के अंदर की गिर पड़ी। इसके बाद आरोपितो ने सुनील के गले से सोने की चेन तोड़ ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। बरात पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में उपचार के लिए दुल्हन को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जांच में पता चला है कि बदमाशों में एक आरोपित साहिल निवासी खेड़ी सापला भी था। फिलहाल पुलिस ने आरोपित साहिल को नामजद व अन्य अज्ञात आरोपितो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि दुल्हन को सांपला से शादी कर लाए थे। घर पहुंचने से पहले ही गांव के बाहर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दुल्हन की हालत गंभीर है, घायल दुल्हन को  पीजीआई में दाखिल किया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। दुल्हन के परिजनों ने कुछ युवकों पर शक जताया है। बताया जा रहा है कि बदमाश इनोवा गाड़ी में आए थे। फिलहाल पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की जांच की तालाश की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- संदिग्ध हालात में पत्नी और बच्चे लापता

Voice of Panipat

HARYANA:- बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, टमाटर हुए इतने रुपये किलो

Voice of Panipat

इस दिन रहेगा देशभर में किसानों का भारत बंद, पढिए क्या रहेगा बंद और खुला.

Voice of Panipat