वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-सीआईए-2 के इन्चार्ज इन्सपैक्टर विरेन्द्र सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए योजना बनाकर हत्या करने के आरोपियान अभिषेक पुत्र सुरेन्द्र निवासी गली न.6 हरिनगर थाना पुराना औधोगिक पानीपत, चन्दन पुत्र अजय सैनी निवासी गली न0-6 हरि नगर थाना पुराना आधोगिक पानीपत व जिसान पुत्र अहसान निवासी गली न0-6 हरि नगर थाना पुराना आधोगिक पानीपत को दिनांक 08-07-2023 को गिरफ्तार करके माननीय न्यायलय मे पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था दौराने पुलिस रिमाण्ड आरोपी अभिषेक से मृतक का मोबाईल फोन, आरोपी चन्दन से मृतक का जला हुआ एटीएम व आरोपी जिसान से वारदात मे प्रयोग की गई रिक्सा व 8 बोतल मार्का रेड लेबल बरामद हुई । तीनो आरोपीयान को कोर्ट मे पेश करके जेल मे भेज दिया गया है ।
आरोपी अभिषेक ने पुलिस पुछताछ मे बताया कि मेरी दोस्ती चन्दन पुत्र अजय साहनी व जिसान पुत्र अहसान वासीयान गली न.6 हरिनगर पानीपत के साथ है दिनाँक 27.06.23 को हम तीनों शराब पीने के लिये जिसान की ई-रिक्शा लेकर बस अडडा पानीपत गये थे वहां पर हमें एक व्यक्ति मिला जो टोल टैक्स पर जाने के लिये हमारी ई-रिक्शा में बैठ गया जो रास्ते में हमारी शराब पीने के लिये बातचीत हुई और उसने अपना नाम रमन सेठी बतलाया था जो हम चारों शराब पीने के लिये टोल टैक्स से आगे ढाबे पर गये और वहां बैठकर शराब पी थी इसके बाद हम सभी स्काई लार्क पर गये जहां पर रमन सेठी ने स्काई लार्क के ATM से 500 रुपये निकलवाये जो उस समय मैं रमन सेठी के साथ ATM के अन्दर था। उस समय मैंने उसका ATM कोड देख लिया था। जो रमन सेठी का ATM कोड 2977 था जो मैंने ATM से बाहर आकर चन्दन व जिसान को बतलाया कि रमन सेठी के ATM कार्ड में एक लाख रुपये से ज्यादा है। इसके बाद हम सभी ने योजना बनाई कि रमन सेठी को ज्यादा शराब पिलाकर हत्या कर देते हैं। जो बनाई गई योजना अनुसार हम सभी रमन सेठी को सैक्टर 6/7 के पास ले गये और रमन सेठी को ज्यादा शराब पिलाकर हम तीनों ने मिलकर रमन सेठी की गला दबा दिया था जो बेशुद हो गया था । और बेशुद रमन सेठी का ATM कार्ड व उसका मोबाईल फोन मार्का OPPO व 500 रुपये हम तीनों ने निकाल लिये और बेशुद रमन सेठी को हम ई-रिक्शा में डालकर असन्ध रोड़ नहर पर ले गये और रेलवे लाईन के पास से रमन सेठी मरा हुआ समझ कर नहर में फेंक दिया इसके बाद हम तीनों रमन सेठी के ATM कार्ड लेकर स्काई लार्क के ATM पर गये औऱ वहां से रमन सेठी के ATM से रुपये निकलवाये उसके बाद रमन सेठी के मोबाईल फोन में चलने वाले गुगल पै के माध्यम से रामलाल चौक ठेका शराब से शराब अंग्रेजी खरीदी थी और इसके इलावा भी हमने गुगल पे के माध्यम से सामान वगैरहा खरीदा था ।
इन्सपैक्टर विरेन्द्र ने बताया कि दिनांक 29.06.23 को शिकायतकर्ता विजय सेठी पुत्र खरैती लाल वासी B-V 775 पुराना बाजार सोहनेवाल ने एक शिकायत देकर बताया कि मेरा छोटा भाई रमन सेठी 26 जुन 2023 की सुबह साहनेवाल से अपनी दुकान का सामान खरीदने के लिए पानीपत आया। 26 और 27 जुन को उसने पानीपत मे जो सामान खरीदना था वो खरीदा रात के 9.15 बजे तक वो केशव हैण्डलुम मे सामान खरीदते रहे। 27 जुन 2023 को रात 9.15 बजे वो वहा से निकले उसके बाद उनकी हमसे कोई बात नही हुई जिसका हुलिया रगं गौरा, कद लगभग 5,9, पतला , पैन्ट शर्ट पहनी हुई है पैरो मे जुते पहने हुए है जिसकी हमने पजासं से आकर पानीपत मे अपने तौर पर तलाश की जो नही मिला। मेरे भाई की तलाश कराई जाए। आज दिनाक 29 जुन 2023 को थाने मे आकर दरखास्त पेश की है। जिस शिकायत पर मुकदमा नम्बर 229 दिनांक 29.06.23 धारा 346 IPC थाना किला पानीपत दर्ज रजिस्टर किया गया था ।
TEAM VOICE OF PANIPAT