December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में रास्ता रोक कर युवक से मारपीट करने के 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना समालखा पुलिस ने डोढपुर गांव में युवक का रास्ता रोक कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को वीरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जगमेंद्र उर्फ सागर, राहुल व अमित उर्फ मीता निवासी डोढपुर के रूप में हुई।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मारपीट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद वीरवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपियों की बेल हो गईं

इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना समालखा में दीपक पुत्र प्रेम निवासी डोढपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 22 जुलाई को नहर की पटड़ी पर बैठा था। तभी गांव निवासी सागर वहा पर आया और उसको गाली गलौच करने लगा। वहा से उठकर वह घर के लिए चल दिया। घर के पास पहुंचा तो सागर ने अपने दोस्त अमित के साथ मिलकर उसका रास्ता रोक लिया और डंडों से मारपीट की। दूसरी और से उनके साथी आरोपी राहुल, आनंद व रोहताश भी वहा आ गए और पांचों आरोपियों ने मिलकर मारपीट की। चोट मारकर पांचों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना समालखाम में दीपक की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामलें की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सरकारी नौकरी की इतनी चाह, फर्जी डिग्री से हासिल कर ली नौकरी, खुलासा हुआ तो नौकरी से हो गए बर्खास्त

Voice of Panipat

HARYANA:- अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल, Parents यहां देखें लिस्ट

Voice of Panipat

पानीत में किराना दुकान में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat